राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं की तुलाई के पश्चात तुरंत भंडारण की प्रक्रिया प्रारंभ करें : कलेक्टर श्री यादव

30 मार्च 2023, मंदसौर: गेहूं की तुलाई के पश्चात तुरंत भंडारण की प्रक्रिया प्रारंभ करें : कलेक्टर श्री यादव – मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ग्राम किशोरपुरा एवं उदिया में गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री यादव ने उपार्जन केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपार्जन से जुड़े सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 कलेक्टर ने कहा  कि उपार्जन केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसका विशेष ध्यान रखें।  किसानों के लिये पर्याप्त मात्रा में बारदान का स्टॉक रखने, साइन बोर्ड, वजन मशीन अन्य तैयारियों के निर्देश दिए। उपार्जन केंद्रों पर पानी, छाया की उचित व्यवस्था करें। जैसे ही गेहूं की तुलाई हो इसके भंडारण की भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दें। इस दौरान कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से भी चर्चा की। निरीक्षण के समय सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित उपार्जन से जुड़े अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

महत्वपूर्ण खबर: बीटी कॉटन की नई दरें निर्धारित, अधिसूचना जारी

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements