राज्य कृषि समाचार (State News)

अब कृषकों के नाम से जानी जाएँगी ये किस्में

22 अप्रैल 2022, जबलपुर । अब कृषकों के नाम से जानी जाएँगी ये किस्में – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा पुरानी व क्षेत्र विशेष की बहुमूल्य किस्मों को संरक्षित व संवर्धन के साथ ही गुणवत्ता के मानक को बनाये रखते हुए इन किस्मों का अधिकार व संरक्षण कृशकों को मिले, इस क्षेत्र में लगातार प्रयास किया जा रहा था।

विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. जी. के. कोतू ने जानकारी देते हुए बताया इस दिशा में सार्थक प्रयास वैज्ञानिकों द्वारा जारी था। भारत सरकार नई दिल्ली के पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण द्वारा पिछले वर्शो में 6 एवं वर्श 2022 में 6 किस्मों को मिलाकर कुल 12 फसलों की महत्वपूर्ण किस्मों को पंजीकृत किया गया है।

विश्वविद्यालय के प्लाट वैराइटी प्रोटेक्शन सेल की प्रभारी डॉ. स्तुति षर्मा ने बताया कि इसमें सीधी जिले के 07, छिदवाड़ा से 02, पन्ना से 02 एवं बालाघाट के 01 किसान शामिल हैं। इसका सीधा लाभ क्षेत्र के कृशकों को प्राप्त होगा। इससे कृशकों को क्षेत्र, जिला एवं उत्पाद को व्यवसायीकरण करने में लाभ होगा। इस कार्य में कृशकों व भारत सरकार के बीच विश्वविद्यालय सेतू का काम कर रहा है, और कृशकों को किस्मों के विशय में जागरूकता व संरक्षण व सतत् प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस भागारथी प्रयास में पौध प्रजनन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर. एस. शुक्ला एवं विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. शिव रामाकश्णन, डॉ.. राधेष्याम शर्मा, डॉ. आषीश गुप्ता, डॉ.. निधि पाठक, डाॅ. संजय वैषम्पयान द्वारा उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं।

पौधा किस्म रजिस्ट्री विवरण
क्रमांक फसल  किस्म का नाम किसान का नाम जिला
ज्वार झलरी चाक श्री राज भान सिंह सीधी
ज्वार कुचवाही ज्वार श्री बलराम गुप्ता सीधी
ज्वार छोटे ज्वार श्री छोटे लाल कौल  सीधी
ज्वार दुदनिया हरी श्री हरिओम सिंह  सीधी
ज्वार छोटी ज्वार चमेलिया  श्री चमेलिया रावत सीधी
ज्वार झलरी झांझर श्री हरिओम सिंह सीधी
जौ जौ अमरवाह श्री यमुना प्रसाद सीधी
ज्वार झुंडी ज्वार निरपत श्री निरपत सिंह पन्ना
ज्वार सफ़ेद भुंडी श्री अनंतराम यादव पन्ना 
१० ज्वार ज्वार कुटकी श्री बब्लू सिंह छिंदवाडा
११ ज्वार गजपाल ज्वार  श्री गजपाल धुर्वे छिंदवाडा
१२ चना चना डोंगरिया श्री येवल नंद ठाकरे बालाघाट

महत्वपूर्ण खबर: मंडी फीस दिए बिना गेहूँ खरीदने वाले व्यापारियों से 10 गुणा जुर्माना वसूला जायेगा

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *