विदिशा में उर्वरक का अधिक मूल्य लेने पर विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज़
11 नवंबर 2024, विदिशा: विदिशा में उर्वरक का अधिक मूल्य लेने पर विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ – विक्रेताओं द्वारा किसानों से उर्वरक का निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं , ताज़ा मामला विदिशा का सामने आया है, जहाँ एक किसान से डीएपी उर्वरक की अधिक कीमत लेने पर मेसर्स केके एग्री सल्यूशन, विदिशा के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की गई है।
श्री आर के शर्मा ,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ,विदिशा ने कृषक जगत को बताया कि 7 नवंबर को तहसीलदार श्री अमित सिंह द्वारा मेसर्स केके एग्री सल्यूशन, मेला रोड़, श्रीराम नगर , विदिशा के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां मौजूद ग्राम बम्होरी रावन तहसील नटेरन के किसान श्री हरभजन लाल पिता श्री कन्हैया लाल किरार ने तहसीलदार से विक्रेता प्रीतम सिंह कुशवाह द्वारा 1900 रु की दर से 6 बोरी डीएपी 11,400 रु में बेचने की शिकायत की । जबकि शासन द्वारा डीएपी का अधिकतम मूल्य 1350 रु निर्धारित किया गया है। किसान की शिकायत पर विक्रेता प्रीतम सिंह कुशवाह द्वारा डीएपी बोरी को निर्धारित से अधिक मूल्य पर बेचने पर मेरे द्वारा उसके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धाराओं में थाना कोतवाली , विदिशा में एफआईआर दर्ज़ की गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: