मंडियों में सोयाबीन की खरीदी सुव्यवस्थित ढंग से की जाए – कलेक्टर बैतूल
23 अक्टूबर 2025, बैतूल: मंडियों में सोयाबीन की खरीदी सुव्यवस्थित ढंग से की जाए – कलेक्टर बैतूल – भावांतर भुगतान योजना के तहत मंडियों में सोयाबीन की खरीदी शासन निर्देशों के अनुरूप सुव्यवस्थित ढंग से की जाएं। एसडीएम सजगता और गंभीरता से अपने क्षेत्र में खरीदी कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने गत दिनों कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि उपार्जन से पूर्व अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों, मंडी सचिव एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें खरीदी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराएं। उन्होंने सभी एसडीएम को सोयाबीन सत्यापन की कार्यवाही भी प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में कस्टम हायरिंग सेंटर के क्रियान्वयन की जानकारी लीं। उन्होंने कहा कि कस्टम हायरिंग केंद्रों का प्रभावी संचालन किया जाएं, ताकि सभी किसान लाभान्वित हो सकें। उन्होंने खाद वितरण की भी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। उन्होंने फसल क्षति के प्रकरणों में राहत राशि का त्वरित भुगतान के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture