छिंदवाड़ा जिले में निजी विक्रेताओं की दुकानों का संयुक्त औचक निरीक्षण
27 नवंबर 2024, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले में निजी विक्रेताओं की दुकानों का संयुक्त औचक निरीक्षण – कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन द्वारा कृषि विभाग की टीम के साथ मार्कफेड खाद गोदाम परासिया रोड छिंदवाड़ा एवं निजी विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया एवं दुकानों के स्टॉक की जाँच की गई।
टीम ने किसानों से चर्चा कर पूछा कि निर्धारित कीमत से ज़्यादा दाम तो नहीं लिए जा रहे है। साथ ही किसानों को समझाया कि जिले में सभी उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। सभी को खाद पर्याप्त मिलेगा आप लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार उर्वरकों का उठाव करें । जिले में मार्कफेड के सभी खाद गोदामों में, सहकारी समितियों में एवं निजी विक्रेताओं के यहाँ पर्याप्त खाद उपलब्ध है ।
इफको कंपनी की एक रैक यूरिया से जिले को लगभग 1800 मीट्रिक टन यूरिया और प्राप्त हो गई है और एनएफएल कंपनी की एक रैक और खड़ी है, जिससे लगभग 1700 मीट्रिक टन यूरिया और मिल जायेगा । वर्तमान में जिले में लगभग 10000 मीट्रिक टन यूरिया, 5174 मीट्रिक टन डीएपी एवं 3715 मीट्रिक टन एनपीके खाद उपलब्ध है । निरीक्षण के दौरान एसडीओ कृषि छिंदवाड़ा श्री नीलकंठ पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती श्रध्दा डेहरिया एवं कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: