मध्यप्रदेश: 2100 करोड़ निवेश से 6200 रोजगार, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में निवेश बैठक में 10 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी
06 नवंबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: 2100 करोड़ निवेश से 6200 रोजगार, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में निवेश बैठक में 10 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई निवेश संवर्धन पर मंत्रि-परिषद समिति की बैठक में प्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए 10 मेगा औद्योगिक प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति दी गई। इन परियोजनाओं में करीब 2100 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है, जिससे प्रदेश में लगभग 6200 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण और इंजीनियरिंग क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
बैठक में टेक्सटाइल की तीन इकाइयों और खाद्य प्रसंस्करण की पांच इकाइयों को मंजूरी दी गई। इनमें लक्ष्मीनाथ कल्पना (खरगोन), विश्वेश्वरा डेनिम (नीमच), मोहिनी एक्टिव लाइफ (इंदौर), डाबर (धार), हिंदुस्तान कोकाकोला (राजगढ़) और बेकर्सविले (इंदौर) शामिल हैं। इसके साथ ही, इंजीनियरिंग क्षेत्र की शक्ति पम्प (धार) और एफएमसीजी सेक्टर में शिवानी डिटर्जेंट (धार) को भी स्वीकृति मिली है।
रियायतें और अनुदान
प्रदेश सरकार ने इन प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष रियायतें देने की घोषणा की है। इसमें कम दरों पर बिजली, पूंजीगत अनुदान, रोजगार सृजन अनुदान और प्रशिक्षण अनुदान शामिल हैं। सरकार का मानना है कि इस कदम से औद्योगिकीकरण को और गति मिलेगी तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से बनेगा सकारात्मक निवेश माहौल
राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगातार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार हुआ है। इन सम्मेलनों से मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिल रही है, जो प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक होगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: