एसडीएम सोयाबीन खरीदी केंद्रों का करें निरीक्षण- कलेक्टर सागर
03 दिसंबर 2024, सागर: एसडीएम सोयाबीन खरीदी केंद्रों का करें निरीक्षण- कलेक्टर सागर – कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समय सीमा बैठक में सोयाबीन खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करें।
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में सोयाबीन खरीदी का कार्य किया जा रहा है। किसानों की उपज की समय पर खरीदी हो तथा उनका भुगतान हो सके इसके लिए कलेक्टर के द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वे सोयाबीन खरीदी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। स्टॉक पंजी देखें तथा किसानों से चर्चा करें तथा उन्हें आ रही समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करें। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्र संचालक भी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 1 लाख 55 हजार क्विंटल सोयाबीन की खरीदी हो चुकी है। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि खरीदा जाने वाला सोयाबीन गुणवत्ता पूर्ण हो एवं नमी युक्त ना हो।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: