राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को बीज मिनीकिट, अनुदान वितरण 23 सितम्बर को

जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री

(विशेष प्रतिनिधि)

21 सितम्बर 2021, भोपाल । किसानों को बीज मिनीकिट, अनुदान वितरण 23 सितम्बर को – 23 सितम्बर को मिंटो हाल भोपाल में कृषि विभाग द्वारा किसानों के हितलाभ के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं।

जानकारी के मुताबिक जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष कार्यक्रम के तहत दोपहर 3 बजे से मुख्यमंत्री बीज ग्रामों का शुभारंभ, बीज मिनीकिट वितरण, कृषक उत्पाद संगठनों का गठन, कृषि अधोसंरचना निधि के प्रकरणों में राशि का वितरण करेंगे।

इस कार्यक्रम का सभी जिलों में सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिससे जिलों के कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों एवं कृषि से जुड़े समस्त अधिकारी को जानकारी होगी। भोपाल में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय आयोजन में कृषि विभाग के उच्च अधिकारी, किसान एवं जिले व संभागों के अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे।

Advertisements