State News (राज्य कृषि समाचार)

 ड्रोन से खेतों में दवा का छिड़काव करेंगे किसान – सांसद श्री गुप्ता

Share

13 जनवरी 2024, मंदसौर: ड्रोन से खेतों में दवा का छिड़काव करेंगे किसान – सांसद श्री गुप्ता – विकसित भारत संकल्प यात्रा में सीतामऊ में शामिल हुए सांसद श्री सुधीर गुप्ता  कहा कि किसानों की सुविधा के लिये बनाये गये एग्री ड्रोन से किसानों के समय की बचत और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिये एग्री ड्रोन का निर्माण किया गया है। ड्रोन के इस्तेमाल से खेतों में खाद या दवा का छिड़काव कम समय में किया जा सकेगा। साथ ही एक एकड़ फसल में खाद या अन्य कीटनाशकों का छिड़काव लगभग 15 मिनिट में किया जा सकेगा। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के प्रयोग से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मध्यप्रदेश शासन के कृषि कल्याण एवं विकास विभाग द्वारा किसानों को ड्रोन क्रय करने में अनुदान दिया जायेगा। साथ ही ड्रोन ऑपरेट करने के लिये निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में 26 जनवरी तक चलेगी । इस यात्रा में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों को जानकारी दी जा रही है एवं हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किया जा रहा है ल जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा में आई.ई.सी. वेन के कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री का संदेश, संकल्प-वीडियो विकसित भारत का प्रदर्शन, फिल्म का प्रदर्शन, “मेरी कहानी मेरी जुबानी” लाभार्थियों की व्यक्तिगत कहानियों का उल्लेख- अनुभव साझा किया जा रहा है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements