राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन संस्थान में अनुसंधान-उद्योग जगत परिचर्चा आज 23 फरवरी को

23 फरवरी 2024, इंदौर: सोयाबीन संस्थान में अनुसंधान-उद्योग जगत परिचर्चा आज 23 फरवरी को – जिसमें  देश भर से सोया क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के लगभग 70 प्रतिनिधि सोया वैज्ञानिकों के साथ विचार विमर्श करेंगे।

संस्थान के निदेशक डॉ के. एच. सिंह के अनुसार इस परिचर्चा में देश की विभिन्न  संस्थाओं जैसे न्यूट्रीटेक कंसल्टिंग सर्विसेज लि , नई दिल्ली, एबी विस्टा साउथ एशिया,पुणे, सायटो लाइफ लि, मुंबई, फैथ फूड्स लि , रुचि हाई रिच सीड्स लि, सोनिक बायोकेम लि एवं सोपा, इंदौर आदि के लगभग 70 प्रतिनिधि सोया वैज्ञानिकों के साथ सोयाबीन उत्पादन के साथ -साथ प्रसंस्करण एवं सोया खाद्य पदार्थों पर विचार विमर्श करेंगे। इसके अलावा इस परिचर्चा में भाकृअप  नई दिल्ली के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एवं टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट विभाग की सहायक महानिदेशक डॉ नीरू भूषण भी भाग लेंगी ।

परिचर्चा आयोजन सचिव एवं एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन केंद्र के प्रभारी डॉ महावीर प्रसाद शर्मा के अनुसार संस्थान के एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन केंद्र से तकनीकी  मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे 5 लोग  भी अपने द्वारा उत्पादित किये जा रहे उत्पादों (जैविक तरल खाद, मृदा  परीक्षण  कीट, सोया दूध, सोया कुकीज,सोया टोफू जैसे सोया खाद्य पदार्थ) का प्रदर्शन करेंगे।  इसके अतिरिक्त इन्क्यूबेशन केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न  जिलों  में कार्यरत कृषि उत्पादक संस्था (एफ.पी.ओ.) में से 5 प्रमुख एफ.पी.ओ.के शीर्ष अधिकारी भी अपना प्रतिनिधित्व करेंगे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements