राज्य कृषि समाचार (State News)

आधुनिक लहसुन कटाई मशीन

21 मार्च 2022, इंदौर । आधुनिक लहसुन कटाई मशीन इन दिनों ख़ासकर मालवा क्षेत्र में पककर तैयार हुई लहसुन की फसल को खेत से उखाड़ने के बाद उसकी कटाई का कार्य जारी है। किसानों की सुविधा के लिए किसी किसान भाई ने लहसुन कटाई की आधुनिक मशीन का वीडियो अपलोड किया है , जो बहुत वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में इस आधुनिक मशीन से दो व्यक्तियों द्वारा लहसुन की कटाई की जा रही है। इसमें स्थिर नुकीले दांतों के बीच लहसुन फसल को फंसाया जाता है,जो  स्व चालित तरीके से कटने के बाद नीचे गिरती जाती है। खास बात यह है कि इस मशीन से छोटी और बड़ी गांठ की लहसुन स्वतः पृथक होती जाती है। इससे छोटी -बड़ी लहसुन को छांटने में लगने वाले समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है।

महत्वपूर्ण खबर: समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी आज से

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *