राज्य कृषि समाचार (State News)

फसलों का अवलोकन करने पहुँचा राजस्व का अमला

13 सितम्बर 2021, खरगोन । फसलों का अवलोकन करने पहुँचा राजस्व का अमला – गत दिवस रविवार को पिपरी उद्वहन सिंचाई योजना का वाल्व प्लेट निकल जाने से कुछ गोगांवा क्षेत्र में फसले प्रभावित हुई है। सोमवार को गोगांवा तहसीलदार श्री राधेश्याम पाटीदार, नायब तहसीलदार श्री दयाराम अवास्या और पटवारी श्री शैलेन्द्र सिंह रावत फसलों के अवलोकन के लिए किसानों के साथ खेतों में पहुँचे। तहसीलदार श्री पाटीदार ने बताया कि कुल 11 खेतों की फसलें प्रभावित हुई है। अभी खेतों में पानी भराव है। इसलिए वास्तविक आकंलन करना संभव नहीं है। पानी सूखने या निकल जाने के बाद ही सही आकलन हो पाएगा।

Advertisements