धान, ज्वार, बाजरा की पंजीयन अवधि 14 अक्टूबर तक बढ़ाई
05 अक्टूबर 2024, विदिशा: धान, ज्वार, बाजरा की पंजीयन अवधि 14 अक्टूबर तक बढ़ाई – खरीफ मौसम वर्ष 2024-२५ में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा फसलों के उपार्जन हेतु कृषको के ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की अवधि में वृद्धि की गई है। अब पूर्व उल्लेखित फसलों के लिए 14 अक्टूबर तक ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कार्य किया जा सकेगा। गौरतलब हो कि पूर्व में अंतिम तिथि 4अक्टूबर थी जिसे बढ़ाकर अब 14 अक्टूबर किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जिले में अब तक 319 पंजीयन हुए है जिसमें से 317 धान के लिए तथा चार पंजीयन ज्वार की फसल समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन हुआ है। उन्होंने जिले के शेष कृषक बंधुओं से आह्वान किया है कि बडी हुई नवीन तिथि तक अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करा ले ताकि समर्थन मूल्य पर विक्रय के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पडें। उन्होंने पंजीयन के उपरांत पंजीयन रसीद अनिवार्य रूप से प्राप्त करने का आह्वान किया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: