सैन्य पुलिस कौर में अग्निवीर (महिला) के लिये भर्ती रैली 20 . 21 नवम्बर को
17 नवम्बर 2022, जबलपुर: सैन्य पुलिस कौर में अग्निवीर (महिला) के लिये भर्ती रैली 20 . 21 नवम्बर को – अग्निपथ योजना के तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की महिला आवेदकों के लिये जबलपुर में 20 नवम्बर से 21 नवम्बर तक भतÊ कार्यालय मुख्यालय जबलपुर द्वारा सैन्य पुलिस कौर में अग्निवीर महिला के लिये भर्ती रैली आयोजित की गई है। रैली के लिये महिला उम्मीदवारों को एडमीट कार्ड जारी कर दिये गये हंै। भर्ती रैली जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर में आयोजित की जायेगी। महिला आवेदिकाओं को पी०ए०ओ० (ओ०आर०) कार्यालय जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर के पास ग्राउन्ड पर अपनी उपस्थिति देना होगी। भतÊ रैली ग्राउन्ड के गेट सुबह 05 बजकर 30 मिनट से 07 बजे तक खुले रहंेगे और सुबह 07 बजे के बाद बन्द कर दिये जायेंगे। रैली टेस्ट में पास महिला अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण 22 नवम्बर से सैन्य अस्पताल जबलपुर में किया जायेगा।
महत्वपूर्ण खबर: फेल ट्रांसफार्मर के बदले किसानों के लिए नई व्यवस्था