राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान : कृषि निर्यात को अधिक बढ़ावा देना चाहिए

03 सितंबर 2020, जयपुर। राजस्थान : कृषि निर्यात को अधिक बढ़ावा देना चाहिए मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप ने कहा कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात नीति को प्रोत्साहन देने के लिए हमें निर्यात पर जोर देते हुए लक्षित नये निर्यातक एवं किसानों को बढावा देना होगा एवं समग्र तथा व्यापक दृष्टिकोण अपनाना होगा।

महत्वपूर्ण खबर : Rajasthan : राजस्थान में रबी के लिए 6000 करोड़ के फसल ऋण

मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप सोमवार को शासन सचिवालय में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य के कृषि उद्यमियों एवं किसानों को नीति के अन्तर्गत प्रोत्साहित करते हुए निर्यात को अधिक बढावा देना चाहिए तथा राज्य की कृषि व्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने वाणिज्य मंत्रालय, कृषि विभाग, एपीडा, कृषि निर्यातकों एवं किसानों को संयुक्त रूप से वेबिनार आयोजित करने के निर्देश दिए, जिससें कृषि निर्यात क्षेत्र में राज्य नये आयाम स्थापित कर सके।

मुख्य सचिव ने जीरा, ईसबगोल, तिलहन आदि के निर्यातकों तथा उत्पादक कृषकों को सीधा कृषि विपणन बोर्ड से जोड़ने के लिए बोर्ड द्वारा एपीडा तथा स्पाईसेज बोर्ड के साथ सामंजस्य स्थापित कर विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद आयोजित किये जाने पर जोर दिया।

कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीना ने प्रस्तुतीकरण द्वारा राज्य में कृषि निर्यात नीति के क्रियान्वयन के अन्तर्गत राज्य की प्रस्तावित कार्य योजना, भारत सरकार द्वारा नीति के क्रियान्वयन के लिए जारी केन्द्रीय क्षेत्र की स्कीम की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया की नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसमेर, पाली, जालोर एवं बीकानेर में एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर योजना के तहत स्थानीय मंडी समिति द्वारा मिनी फूड पार्क विकसित किये जाने हेतु खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय को प्रस्ताव भिजवाये जायेंगे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *