मध्यप्रदेश के कई संभागों के जिलों में वर्षा दर्ज़
05 जनवरी 2024, इंदौर: मध्यप्रदेश के कई संभागों के जिलों में वर्षा दर्ज़ – मौसम केंद्र , भोपाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं -कहीं पर ,नर्मदापुरम , रीवा और सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर , भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई। शेष संभगोन के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।
पूर्वी मध्य प्रदेश – पटेरा (दमोह ) 8.0 ,सागर-एडब्ल्यूएस 8.0 ,जैसीनगर ( सागर )7.2 ,राहतगढ़ (सागर ) 7.0 ,केसली(सागर ) 5.0 ,पथरिया ( दमोह ) 4.0 गढ़ाकोटा ( सागर ) 3.0 ,खुरई ( सागर ) 2.8 ,रामपुर ( सीधी ) 2.5 ,शाहगढ़ (सागर ) 2.5 ,गोपदबनास ( सीधी ) 2.4 ,हुजूर ( रीवा ) 2.4 ,राजनगर ( छतरपुर ) 2.4 ,रामनगर ( सतना ) 2.4 ,मैहर ( सतना ) 2.3 ,दमोह-एडब्ल्यूएस 2.0 ,रहली ( सागर ) 2.0 ,बांदा ( सागर ) 2.0 ,अमरपाटन ( सतना ) 2.0 ,गुढ़ (रीवा ) 2.0 ,उचेहरा ( सतना ) 1.5 ,त्योंथर (रीवा ) 1.0 रीवाबटियागढ़ (दमोह ) 1.0 ,हटा ( दमोह ) 1.0 ,रघुराजनगर ( सतना ) 0.9 ,सोहावल ( सतना ) 0.7 ,निवाड़ी 0.5 और देवरी ( सागर ) 0.1 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पश्चिम मध्य प्रदेश – रायसेन- एडब्ल्यूएस 19.0 ,डोलरिया ( नर्मदापुरम)18.0 बरेली ( रायसेन) 17.6 ,गैरतगंज (रायसेन) 16.2 ,नर्मदापुरम 15.5 ,कन्नौद ( देवास ) 15.0 ,बाड़ी ( रायसेन )14.0 ,विदिशा 13.0 ,बुधनी ( सीहोर ) 12.0 ,ग्यारसपुर ( विदिशा )11.0 ,सोनकच्छ (देवास)10.0 ,गोहरगंज ( रायसेन )10.0 ,बैरागढ़ ( भोपाल )हवाई अड्डा 9.5 ,अरेरा हिल्स (भोपाल )9.0 ,बेगमगंज (रायसेन ) 9.0,नवीबाग ( भोपाल )एईटी 7.3 ,गुलाबगंज ( विदिशा ) 7.0 ,उदयपुरा ( रायसेन ) 4.0 ,बड़वानी 4.0 ,हरदा 3.8 ,बैरसिया ( भोपाल )3.4 ,देवरी ( रायसेन ) 3.4 ,पुनासा बांध ( खंडवा )3.0 ,सालवानी (रायसेन ) 3.0 ,इटारसी ( नर्मदापुरम )2.8 कोलार ( भोपाल ) 2.8 ,सुल्तानपुर ( रायसेन ) 2.4 ,गुना-एडब्ल्यूएस 2.0 ,खातेगांव ( देवास ) 2.0 ,सोहागपुर ( नर्मदापुरम ) 2.0 ,बनखेड़ी ( नर्मदापुरम )1.2 ,नेपानगर ( बुरहानपुर ) 1.0 ,अंजड़ ( बड़वानी ) 1.0 ,पाटी ( बड़वानी ) 1.0 ,सतवास (देवास ) 1.0 ,सिवनी मालवा ( नर्मदापुरम ) 1.0 ,बाबई ( नर्मदापुरम) 1.0 ,नसरुल्लागंज (सीहोर ) 1.0 ,सीहोर-एडब्ल्यूएस 0.5 और पिपरिया ( नर्मदापुरम ) 0.2 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों में राज्य के रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल संभागों के जिलों में ,दमोह ,निवाड़ी , गुना, अशोकनगर, शिवपुरी , नर्मदापुरम और बैतूल जिलों में कहीं -कहीं गरज चमक के साथ वर्षा /वज्रपात संभावित है। शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि भोपाल, उज्जैन,ग्वालियर , चंबल संभागों के जिलों में,रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, मंडला,पन्ना ,सागर, छतरपुर ,टीकमगढ़, निवाड़ी और इंदौर जिलों में कहीं -कहीं मध्यम से घना कोहरा ( दृश्यता 50 से 500 मीटर ) रहेगा।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)