इंदौर के प्रगतिशील किसान गुजरात पहुंचकर सीखेंगे उन्नत खेती
14 मार्च 2024, इंदौर: इंदौर के प्रगतिशील किसान गुजरात पहुंचकर सीखेंगे उन्नत खेती – उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत इंदौर जिले के किसानों का दल गुजरात के लिए रवाना हुआ। इस दल को विधायक श्री मधु वर्मा तथा उप संचालक उद्यान श्री डी.एस. चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल 17 मार्च तक गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर उन्नत खेती किसानी को देखेगा। वे अमूल डेयरी की कार्यप्रणाली को भी समझेंगे। इस दल में 53 प्रगतिशील किसान हैं ।
जिले के उक्त कृषक गुजरात के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान वेजलपुर (गोधरा), औषधीय एवं सुगंधीय पादप अनुसंधान निदेशालय आणन्द एवं औषधीय फसलों की आधुनिक खेती की जानकारी, अमूल डेयरी का भ्रमण करेंगे। आणन्द कृषि विश्वविद्यालय आदि स्थानों में भ्रमण एवं प्रशिक्षण कराया जायेगा।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)