लम्पी वायरस को लेकर जावरा के जिला पंचायत सदस्य की सक्रियता
24 सितम्बर 2022, इंदौर: लम्पी वायरस को लेकर जावरा के जिला पंचायत सदस्य की सक्रियता – इन दिनों मध्यप्रदेश में पशुओं ,विशेष रूप से गायों में लम्पी वायरस से बीमार होने की खबरें सुर्ख़ियों में है। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण भी किया जा रहा है ,लेकिन कुछ ऐसे पशुचिकित्साकर्मी भी हैं, जो इस आपदा को अवसर में भुनाने से नहीं चूक रहे हैं।
प्रस्तुत वीडियो जावरा क्षेत्र का बताया जा रहा है ,जिसमें जिला पंचायत सदस्य श्री धाकड़ एक पशुचिकित्साकर्मी को पशुपालकों से रुपए लेने और इलाज के प्रति लापरवाही बरतने पर फटकार लगा कर नसीहत दे रहे हैं कि 35 सालों से गायों को कभी ऐसी बीमारी नहीं हुई है। उनके अनुसार सरकार द्वारा लम्पी रोग पर नियंत्रण के लिए सरकारी के साथ निजी पशु चिकित्सकों को भी दवाइयां उपलब्ध कराई कराई जा रही है,फिर भी लापरवाही रखी जा रही है। गाय माता की सेवा का अवसर आया है ,इसे अच्छे से करो। जावरा के जिला पंचायत सदस्य की सक्रियता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )