आज भारी बारिश की चेतावनी, 24 शहरों में अलर्ट किया
26 सितम्बर 2024, इंदौर: आज भारी बारिश की चेतावनी, 24 शहरों में अलर्ट किया – मौसम विभाग ने आज सोमवार को इंदौर के साथ ही भोपाल जबलपुर और देवास सहित अन्य 24 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान से दक्षिण पूर्व दिशा और पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है। इसके चलते प्रदेश के मौसम का मिजाज सोमवार से बदलने लगेगा। पूरे प्रदेश में हल्की से तेजी वर्षा का दौर शुरू होगा, इससे गर्मी व उमस से बेहाल लोगों को राहत मिलने लगेगी। रविवार को राजधानी समेत कई संभागों में मौसम शुष्क रहा, हालांकि रतलाम, धार और नर्मदापुरम में हल्की वर्षा हुई। खजुराहो सबसे गर्म रहा, यहां दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उज्जैन में तापमान 35.8 डिग्री, ग्वालियर में 35.2 डिग्री और गुना में 35.5 डिग्री दर्ज किया गया।
राजधानी में रविवार को लोग उमस और गर्मी से बेहाल रहे। दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक रहा। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि 23 सितंबर से प्रदेश में कम दबाव की गतिविधियां देखने को मिलेगी। इसके बाद बारिश का दौर शुरू होगा, जो सितंबर के आखिरी सप्ताह तक चल सकता है। इससे पूरे प्रदेश में हल्की से तेजी बारिश होगी। अगले 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर, देवास, जबलपुर, उज्जैन सहित अन्य जिलों में गरज-चमक तेज हवा और हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष संभागों में मौसम शुष्क रहेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: