पशुपालन योजना का लाभ उठाएं पशुपालक
08 सितम्बर 2023, मंदसौर: पशुपालन योजना का लाभ उठाएं पशुपालक – उपसंचालक ,पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारत शासन मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशुपालन गतिविधियों से के.सी.सी. लिंकेज करने हेतु पात्र पशुपालक दुग्ध उत्पादक संगठन को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराते हुए पशुपालन की गतिविधि से जोड़ना है। वह कृषक जो कि पूर्व से केसीसी धारक है उनके के.सी.सी. को भी पशुपालन गतिविधि से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पशुपालक , पशुपालन योजना का लाभ उठाएं।
पशुपालन की गतिविधियों में पशुपालक के के.सी.सी. लिंकेज होने पर पशुचारा, दाना , बाटा क्रय करने हेतु बैंक शाखा के द्वारा प्रति गाय 16 हजार 500 एवं प्रति भैंस 19 हजार 800 रूपये तीन माह के लिये प्रदान किय जाएंगे । पशुपालक 3 माह में इसे जमा करकेआवश्यकतानुसार पुनः राशि प्राप्त कर सकता है। गतिविधियों से के.सी.सी. लिंकेज के आवेदन पत्र तैयार करने हेतु कृषक एवं पशुपालक निकट के पशु चिकित्सा संस्था प्रभारी से संपर्क करके आवेदन पत्र तैयार करवायें। आवेदन पत्र के साथ कृषक को जमीन की खसरा नकल, राशन कार्ड , पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक के के सीसी का खाता क्रमांक उपलब्ध कराना होगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )