राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि यंत्रों के अतिरिक्‍त लक्ष्‍य दिए जाने की सूचना

इंदौर(27 अक्टूबर ) :  कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 में कृषि यंत्र रीपर कम बाइंडर, विनोविंग फेन (ट्रैक्टर /मोटर ऑपरेटेड), सीड ड्रिल, स्‍वचालित रीपर, पावर टिलर एवं पॉवर स्‍प्रेयर/ बूम स्‍प्रेयर (ट्रेक्‍टर चलित) की लॉटरी सम्‍पादित की गई थी। बजट उपलब्‍धता को देखते हुए प्रतीक्षा सूची अंतर्गत आवेदकों हेतु अतिरिक्‍त लक्ष्‍य प्रदाय किये जाने का निर्णय निम्‍नानुसार लिया गया है –

1 – रीपर कम बाइंडर -सामान्‍य जाति के लिए जिलेवार प्रदाय लक्ष्‍य अनुसार,अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति के लिए पूरी प्रतीक्षा सूची।

2 – विनोविंग फेन (ट्रेक्‍टर/मोटर ऑपरेटेड)- सामान्य जाति के लिए अतिरिक्‍त लक्ष्‍य नही,अनुसूचित जाति/अनु.जनजाति के लिए पूरी प्रतीक्षा
    सूची।

3 – सीड ड्रिल -सामान्य जाति के लिए अतिरिक्‍त लक्ष्‍य नही,अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति के लिए पूरी प्रतीक्षा सूची।

4 – स्‍वचालित रीपर- सामान्य जाति के लिए जिलेवार प्रदाय लक्ष्‍य अनुसार,अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति के लिए पूरी प्रतीक्षा सूची।

5  -पावर टिलर- सामान्य जाति के लिए अतिरिक्‍त लक्ष्‍य नहीं,अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति के लिए पूरी प्रतीक्षा सूची।

6 -पॉवर स्‍प्रेयर/ बूम स्‍प्रेयर (ट्रैक्टर चलित)- सामान्य जाति के लिए अतिरिक्‍त लक्ष्‍य नही,अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति के लिए पूरी प्रतीक्षा सूची। 

अतः कृषकों से अनुरोध है कि विभाग द्वारा एसएमएस (SMS) प्राप्‍त होने पर समय सीमा अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करे तथा लाभ उठावें। श्रेडर /मल्चर की लॉटरी सूचियां  पोर्टल पर देखी जा सकती है।

Advertisements