गीता भवन में श्री केलकर की श्रद्धांजलि सभा संपन्न
11 नवम्बर 2020, इंदौर। गीता भवन में श्री केलकर की श्रद्धांजलि सभा संपन्न – भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रा.स्व. सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्व. श्री प्रभाकर केलकर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा गत दिनों इंदौर के गीता भवन में आयोजित की गई, जिसमें रा.स्व. सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री प्रकाश सोलापुरकर , मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री महेश चौधरी ,पूर्व लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन , प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल , भारतीय किसान संघ के मालवा प्रान्त के अध्यक्ष श्री कमल सिंहआंजना और मालवा प्रान्त कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण पटेल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए .सभी ने स्व. श्री केलकर को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ जिला इंदौर द्वारा कोरोना महामारी में इंदौर जिले के किसानों की ओर से एक लाख रुपए की राशि का चेक कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया गया।
स्मरण रहे कि भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रभाकर नारायणराव केलकर का गत दिनों निधन हो गया.बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी श्री केलकर ओजस्वी वक्ता, गायक ,कवि और कुशल संगठक थे l वे भारतीय किसान संघ में म.प्र. संगठन मंत्री भी रहे l बाद में राष्ट्रीय मंत्री औरअंत में अ.भा. उपाध्यक्ष बनाए गए l उन्होंने अपने कार्यकाल में भारतीय किसान संघ को नई दिशा दी, जिससे देश के प्रत्येक राज्य में मज़बूत संगठन खड़ा हो गया.उनके निधन से भारतीय किसान संघ को अपूरणीय क्षति हुई है।
महत्वपूर्ण खबर : श्री चौहान को उपहार में मिला पॉली सल्फेट उर्वरक