कृषि अवसंरचना निधि योजना में ब्याज पर छूट का लाभ लेवें
04 जून 2025, हरदा: कृषि अवसंरचना निधि योजना में ब्याज पर छूट का लाभ लेवें – कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने जिले के किसानों एवं कृषि उद्यमियों से अनुरोध किया है कि, वे कृषि अवसंरचना निधि योजना अंतर्गत इकाई स्थापना एवं यन्त्र क्रय कर ब्याज पर 3 प्रतिशत छूट का लाभ लेवें, जिससे कृषि एवं कृषि से संबद्ध क्षेत्र में आधुनिकीकरण को बढ़ावा मिले तथा किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। साथ ही व्यापार निवेश के लिये मध्यम दीर्घकालिक ऋण की सुविधा प्राप्त करें।
उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे ने बताया कि जिले के किसानों एवं कृषि उद्यमियों के लिए शासन द्वारा कृषि अवसंरचना निधि योजना लागू की गई है। योजना के तहत गोदाम, कस्टम हायरिंग सेण्टर, कोल्ड स्टोरेज, मिल्स, परख लैब, बड़े तोल कांटे, ग्रेडिंग इकाईयां, सुखाने का यार्ड, इररेडियेशन प्लांट, पकाने वाले कक्ष, सुखाने का यार्ड, ठोस अवशेष प्रबंधन, आधुनिक साइलो, भंडारण पार्क, कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर, रेफ्रिजेरेटेड ट्रांसपोर्टेशन, ड्रोन व आधुनिक कृषि यंत्र इकाई स्थापना एवं उपकरण क्रय करने पर अधिकतम 2 करोड़ रूपये पर 3 प्रतिशत ब्याज की छूट प्रदाय की जा रही है।
श्री कास्दे ने बताया कि कृषि अवसंरचना निधि योजना का लाभ लेने के लिये ऑनलाइन वेबसाइट http://www.agrinfra.dac.gov.in पर लाभार्थियों का पंजीयन होने के बाद डीपीआर के साथ आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद बैंक द्वारा डीपीआर का सत्यापन की प्रक्रिया होने के बाद ऋण राशि का वितरण किया जावेगा। उन्होंने बताया कि इकाई स्थापना एवं यंत्र क्रय करने के लिए वाणिज्यिक बैंक, सहकारी बैंक एवं नाबार्ड को शामिल किया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: