राज्य कृषि समाचार (State News)

महिला कृषकों की पोषण स्थिति के लिए एफपीओ में संसाधन केन्द्र

16 सितम्बर 2022, भोपाल: महिला कृषकों की पोषण स्थिति के लिए एफपीओ में संसाधन केन्द्र – भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान,भोपाल, जिला प्रशासन सीहोर और सालीडरीडाड के संयुक्त तत्वाधान  में ग्राम बिलकिसगंज जिला सीहोर में महिला संसाधन केन्द्र के उद्घाटन गत दिवस  किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर सीहोर,  जिला पंचायत, सीहोर और विशेष अतिथि डॉ.सी.आर. मेहता, निदेशक, केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान,भोपाल रहे। उद्घाटन सत्र में डॉ. दीपिका अग्रहार मुरूगकर, प्रधान वैज्ञानिक, केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान एवं डॉ.सुरेश मोटवानी, जनरल मैनेजर, मोनिक वैन डे विजवर इनोवेशन मैनेजर हेल्थ सॉलीडरीडाड भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिलों की महिला कृषकों की पोषण स्थिति का अध्ययन, उपभोग किए गये आहार में पोषण संबधी कमियो को पहचाना और उसमें सुधार करना है। भा.कृ.अनु.प.- केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान,भोपाल के सहयोग से आहार में पोषण का परीक्षण एवं पोषण की कमियों  को पहचाना है।  संस्थान द्वारा विकसित प्रोद्योगिकीयों का प्रसार करके उद्यमियों के लिए रोजगार और आय के सृजन करना है।  कार्यक्रम मे डीडीए कृषि, डीडीएच उद्यानिक, डीपीओ महिला बाल विकास, डीपीएम एनआरएलएम सीहोर और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण  की भी उपस्थित रही।

महत्वपूर्ण खबर: पैक्स से सभी किसानों को मिलेगा उवर्रक, सहकारिता विभाग ने जारी किए निर्देश

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements