State News (राज्य कृषि समाचार)

मण्डी बोर्ड की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित

Share

09 अगस्त 2023, खंडवा: मण्डी बोर्ड की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित – मण्डी बोर्ड के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मण्डी बोर्ड के दिये गये निर्देशानुसार मण्डी समिति खण्डवा द्वारा नवीन अनाज मण्डी प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृषि वैज्ञानिक श्री डॉ. एस.के. परसाई, डॉ. वाय.के. शुक्ला व उपसंचालक उद्यानिकी श्री राजु बड़वाया द्वारा उपस्थित कृषकों को कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस दौरान मण्डी खण्डवा द्वारा क्षेत्र के उन्नतशील कृषकों, मण्डी के व्यापारियों, हम्माल-तुलावटियों व मण्डी के कर्मचारी अधिकारियों को अभिनंदन पत्र प्रदाय किये गये। रक्तदान शिविर में 22 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। मण्डी समिति के सचिव ने बताया कि एक दिन पूर्व आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेताओं को ट्रॉफी तथा रांगोली प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किया गया। इसके बाद कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल एवं किसान संघों के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया । खण्डवा मंडी के भारसाधक अधिकारी श्री अरविन्द कुमार चौहान को मण्डी के अधिकारियों/कर्मचारियों, किसान संघ के प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन मण्डी सचिव श्री ओ.पी. खेडे द्वारा किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements