राज्य कृषि समाचार (State News)

आलू और लहसुन का अब होगा निर्यात

10 मार्च 2022, इंदौर । आलू और लहसुन का अब होगा निर्यात मालवा क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों आलू ,लहसुन और प्याज़ का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है। लेकिन कोरोना काल में निर्यात बंद होने से किसानों की उद्यानिकी उपज का निर्यात नहीं हो पा रहा था। कोल्ड स्टोरेज में भी आलू रखने की जगह नहीं थी। किसानों को  कोल्ड स्टोरेज का भाड़ा भी देना पड़ रहा था। आलू की लागत नहीं निकलने से किसानों ने इसका निर्यात शुरू करने की मांग की थी।

इस बारे में इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि किसानों की इस मांग को लोक सभा में भी उठाया था और  केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल से मुलाक़ात कर निर्यात शुरू करने बाबद चर्चा की थी। श्री लालवानी ने कहा कि ख़ुशी की बात है कि अब  भारत से आलू और लहसुन के निर्यात की अनुमति मिल गई है। अब मालवा क्षेत्र के किसानों की आलू और लहसुन फसल का निर्यात किया जा सकेगा।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: मप्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुआ नुकसान

Advertisements
Advertisement5
Advertisement