राज्य कृषि समाचार (State News)

कोरोमंडल का भूरा माहो के लिए उत्कृष्ट उत्पाद ‘अस्त्र’

8 मार्च  2021, रायपुर ।  कोरोमंडल का भूरा माहो के लिए उत्कृष्ट उत्पाद ‘अस्त्र ‘ – कीटनाशक उद्योग की अग्रणी कंपनी कोरोमंल इंटरनेशनल लि. द्वारा धान की फसल में लगने वाली बीमारी भूरा माहो (बीपीएच) के लिए एक बहुत ही अचूक व कारगर उत्पाद ‘अस्त्र’ को बाजार में किसान भाईयों के बीच उतारा है, जो धान की फसल के लिए रामबाण दवा है।

कंपनी द्वारा ‘अ’ का पहला छिड़काव 45-60 दिनों में व दूसरा छिड़काव 12-15 दिनों के बाद करें। कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर श्री हेमेन्द्र पाण्डेय ने कृषक जगत को बताया कि ‘अ’ एक प्रभावी उत्पाद है जो धान की फसल में भूरा माहो को जड़ से खत्म करता है। कंपनी द्वारा इसका प्रयोग सही समय पर सही दवा व सही मात्रा का चुनाव करें। किसान भाईयों ने अ को काफी सराहा व पसंद किया।

श्री पाण्डेय ने बताया कि रबी सीजन में धान की फसल में ‘अ’ का दुबारा उपयोग करने का नया संदेश किसान भाईयों को दिया है। ‘बीपीएच का क्यों करो इंतजार, पहले करो अ से वार’। मात्रा- 120 ग्रा. प्रति एकड़ प्रयोग करें।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *