राज्य कृषि समाचार (State News)

अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट और सागर ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

21 सितम्बर 2023, इंदौर: अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट और सागर ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, एवं सागर संभागों के ज़िलों में कुछ स्थानों पर, भोपाल, इंदौर,नर्मदापुरम , उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के ज़िलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से आज 21 सितंबर तक मध्य प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 1 % कम वर्षा हुई है।  पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 5  % कम और पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 2 % अधिक वर्षा हुई है।  राज्य के जिन इलाकों में 20  मिमी या इससे अधिक  वर्षा हुई है उनके आंकड़े इस प्रकार हैं –  

पूर्वी मध्य प्रदेश – करंजिया ( डिंडोरी )  110.2 ,बैहर ( बालाघाट ) 90.0 ,अमरकंटक ( अनूपपुर ) 89.8 ,बुढ़ार ( शहडोल ) 43.0 ,लांजी ( बालाघाट ) 40.2 ,किरनापुर ( बालाघाट ) 40.2 ,बेनीबारी ( अनूपपुर ) 38.2 ,पुष्पराजगढ़ (अनूपपुर ) 32.4 ,देवेन्द्रनगर ( पन्ना ) 28.2 ,बजाग  ( डिंडोरी ) 25.0 ,शाहनगर ( पन्ना ) 23.4 ,पन्ना-एडब्ल्यूएस 23.1 ,मुडवारा ( कटनी )  21.0  और बड़वारा ( कटनी ) में 20.0  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

पश्चिम मध्य प्रदेश – बड़वानी 60.0 ,लहार ( भिंड ) 40.0 ,सालवानी (रायसेन )  32.6 ,बैरसिया ( भोपाल ) 29.2 ,अलीराजपुर 28.4 ,पाटी (बड़वानी )  25.3 ,ईसागढ़ ( अशोकनगर ) 25.0 ,लटेरी ( विदिशा ) 25.0  और कोलारस ( शिवपुरी ) में  20.4  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

मौसम केंद्र , भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24  घंटों के दौरान उत्तरी उड़ीसा के आसपास एक निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय हुआ था , साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी था, जो मध्य क्षोर मंडल तक फैला हुआ था, जो अब झारखंड के दक्षिण -पश्चिम हिस्से की ओर सक्रिय है। यह लगभग उत्तर पश्चिम दिशा की ओर जा रहा है। साथ में चक्रवाती घेरे के कारण दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी वर्षा हुई है। मध्यप्रदेश के कई ज़िलों में  गरज चमक के साथ वज्रपात संभावित है। अनूपपुर , डिंडोरी , बालाघाट और सागर ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट है। 12 सेमी वर्षा एकाध जगह हो सकती है। सागर, कटनी , उमरिया , शहडोल जैसे अन्य ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। जैसे -जैसे यह सिस्टम आगे बढ़ेगा तो यह कमज़ोर होता जाएगा , लेकिन  साथ के चक्रवाती घेरे का असर परसों भी  देखने को मिलेगा। कल 22 सितंबर को प्रदेश के दक्षिण हिस्से में नर्मदापुरम , हरदा, खरगोन , खंडवा , बड़वानी , बुरहानपुर  व छिंदवाड़ा ज़िलों  में  मध्यम से भारी वर्षा, जबकि निकटवर्ती ज़िलों में एक दो दिन मध्यम  वर्षा का दौर निरंतर जारी रहेगा।

पूर्वानुमान –  मौसम केंद्र ने 22 सितंबर की प्रातः 8 :30  बजे तक के लिए  मौसम का जो पूर्वानुमान  व्यक्त किया है , उसके अनुसार अनूपपुर , डिंडोरी , बालाघाट और सागर ज़िलों में कहीं -कहीं भारी से अति भारी (64. 5 – 150  मिमी ) वर्षा होने की संभावना है। इन ज़िलों के लिए  ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि विदिशा , रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल , हरदा, खंडवा , अशोकनगर ,सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया , कटनी, जबलपुर , सिवनी, मंडला , दमोह और छिंदवाड़ा ज़िलों में कहीं -कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं झाबुआ , रतलाम, मंदसौर, नीमच और मुरैना को छोड़कर पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ वज्रपात  संभावित है।  आज 21  सितंबर के नक़्शे में गहरा नीला रंग 60 % से इससे अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20 % से अधिक लेकिन  60 % से कम वर्षा ,हरा रंग  -19 से +19  % तक सामान्य वर्षा, लाल रंग  -20 से -59 % वर्षा, पीला रंग – 60 से -99 % वर्षा और ग्रे रंग -100 % अर्थात अवर्षा का संकेत है।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements