ओटीपी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन होंगे स्वीकार
ओटीपी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन होंगे स्वीकार
15 जून 2020, इंदौर। समस्त कृषकों/निर्माता/डीलरों को सूचित किया जाता है कि इस वर्ष कोविड -19 महामारी जनित परिस्थितियों के कारण पोर्टल पर अनुदान हेतु प्रक्रिया में परिवर्तन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आधार प्रमाणित बायोमेट्रिक प्रक्रिया के स्थान पर कृषकों के मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जावेगें। कृषक कहीं से भी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे। आवेदन में भरे गए मोबाइल नंबर पर कृषकों को एक ओ.टी.पी प्राप्त होगा। इस ओटीपी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे। पोर्टल अंतर्गत आगे सम्पादित होने वाली सभी प्रक्रियाओं में भी बायोमेट्रिक के स्थान पर ओटीपी व्यवस्था लागू होगी।
महत्वपूर्ण सूचना – भारत सरकार द्वारा पूर्व में ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों की टेस्ट रिपोर्ट की वैधता क्रमश: 5 एवं 7 वर्ष निर्धारित की गई थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण भारत सरकार द्वारा कृषि यंत्रों की बैच टेस्टिंग में विलंब होने की संभावना को देखते हुए समस्त टेस्ट रिपोर्ट की वैधता को 31 दिसंबर 2020 तक जारी रखा है। अत: सभी टेस्ट रिपोर्ट अब 31 दिसंबर 2020 तक मान्य मानी जावेंगी। ईमेल: dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रों के लिए) dbtagrisupport@crispindia.com (सिंचाई यंत्रों के लिए)।