राज्य कृषि समाचार (State News)

मिर्च की उन्नत खेती पर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण

10 जून 2023, खरगोन: मिर्च की उन्नत खेती पर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण – कृषि विज्ञान केंद्र, खरगोन पर दिनांक 09/06/23 को मिर्च की उन्नत खेती पर उद्यानिकी  विभाग के अधिकारियों के  लिए  एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में श्री के. के. ग्रेवाल, उप संचालक उद्यान, उद्यान विभाग, खरगोन द्वारा इस प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए कहा की मिर्च  को एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत चयनित किया गया है, इसलिए  सभी अधिकारीयों को इसकी उत्पादन तकनीक के बारे में समूर्ण जानकारी होना चाहिए ताकि समय पर किसानों  की समस्याओं का समाधान  कर सकें. डॉ. वाय. के. जैन, सह संचालक अनुसन्धान, आंचलिक कृषि अनुसन्धान केंद्र, खरगोन द्वारा  मिर्च में विषाणु रोग के प्रबधन के बारे में बताया. डॉ. एस. के. त्यागी, वैज्ञानिक (उद्यान विज्ञान) ने अधिक एवं गुणवत्ता युक्त  मिर्च उत्पादन हेतु नर्सरी प्रबंधन, एकीकृत पोषक तत्त्व प्रबंधन, संकर किस्में, रोपण तकनीक, ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग तकनीक, एकीकृत कीट एवं रोग प्रबधन के बारे में बताया. डॉ. आर. के. सिंह, वैज्ञानिक (कृषि प्रसार ) ने मिर्च के बाजार प्रबंधन के बारे में बताया. डॉ. अनीता शुक्ला  ने मिर्च के मूल्य संवर्धन के बारे में बताया. इस प्रशिक्षण में श्री पी.एस. बडोले, श्री जगदीश मुझाल्दा, श्री गोविन्द पटेल, श्री डोडियार, श्री मोर्य  सहित 40 उद्यानिकी विभाग के अधिकारीयों ने भाग लिया.  कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद कुमार मित्तोलिया ने किया एवं आभार  श्री संतोष पटेल ने व्यक्त किया|

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement