राजगढ़ में 13 जून को होगा किसान-कल्याण महाकुंभ, मिलेगी बड़ी सौगात
09 जून 2023, भोपाल: राजगढ़ में 13 जून को होगा किसान-कल्याण महाकुंभ, मिलेगी बड़ी सौगात – मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी हैं। राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेक गतिविधियों को संचालित कर रही हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 जून को राजगढ़ में किसान-कल्याण महाकुंभ का आयोजन करने जा रहे हैं। इस किसान सम्मेलन में सीएम शिवराज 2200 करोड़ रूपये की ब्याज राशि का भुगतान कर किसानों को ब्याज मुक्त करेंगे। इसके अलावा किसान-कल्याण योजना की लगभग 1400 करोड़ रूपये की राशि को भी किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा की 2900 करोड़ की राशि अन्नदाताओं के खाते में जायेंगी
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के मोहनपुरा में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में सीएम शिवराज किसानों को ब्याज मुक्त करने के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 2900 करोड़ रूपए के दावों के भुगतान का भी अंतरण किया जाएगा। इस दौरान मोहनपुरा-कुंडालिया प्रेशराइड पाइप सिंचाई प्रणाली का लोकार्पण होगा। जल जीवन मिशन की गोरखपुरा परियोजना के 156 ग्रामों में जल-प्रदाय योजना का शुभारंभ तथा जिले के 40 करोड़ रूपए लागत के कार्यों का ई-लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया जायेगा। राजगढ़ जिले में लोकार्पित हो रही मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई प्रणाली से क्षेत्र के किसानों की जिन्दगी बदल जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )