राज्य कृषि समाचार (State News)

शाजापुर में सोयाबीन उपार्जन की तैयारियों की बैठक संपन्न

25 अक्टूबर 2024, शाजापुर: शाजापुर में सोयाबीन उपार्जन की तैयारियों की बैठक संपन्न – शासन निर्देशानुसार 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2024 तक समर्थन मूल्य पर होने वाले सोयाबीन उपार्जन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने की। वर्तमान में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बिक्री के लिए जिले में 81 हजार 223 हेक्टेयर क्षेत्र के 34387 किसानों द्वारा पंजीयन किया गया है। अनुविभागीय अधिकारियों को खरीदी केंद्रों का निर्धारण कर रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने खरीदी करने वाली एजेंसियों को निर्देश दिये कि फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) के ही सोयाबीन का उपार्जन करें। औसत क्वालिटी से निचले स्तर की सोयाबीन नहीं खरीदें, सोयाबीन खरीदी के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें। खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। किसानों से प्रति हेक्टेयर 10 क्विंटल फेयर  एवरेज  क्वालिटी के सोयाबीन का क्रय किया जाएगा। शासन द्वारा सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि सोयाबीन उपार्जन वास्तविक पंजीकृत किसानों से ही किया जाए। वास्तविक किसान के अतिरिक्त यदि कोई उपार्जन या विक्रय करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

कलेक्टर ने सभी  तहसीलदारों  को निर्देश दिये हैं कि वे समय पर रकबे का सत्यापन कराना सुनिश्चित  करें  एवं पूर्व से गोदामों में भण्डारित सोयाबीन का सत्यापन कराएं। साथ ही कलेक्टर ने सीईओ सीसीबी को निर्देश दिये कि वे बैंकों में वित्तीय तरलता रखें, ताकि किसानों को नगद भुगतान प्राप्त हो सके।

एफएक्यू के मापदण्ड-  समर्थन मूल्य पर उपार्जित की जाने वाली सोयाबीन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) का निर्धारण किया गया है। जिसके अनुसार सोयाबीन में नमी 12 प्रतिशत से कम होना चाहिये। सभी खरीदी केंद्रों पर नेफेड या एनसीसीएफ सर्वेयर रहेंगे, जो कि सोयाबीन की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे। साथ ही खरीदी करने वाली सभी पैक्स संस्था के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

  कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सोयाबीन विक्रय करने आने वाले पंजीकृत किसानों से अनुरोध किया है कि वे सोयाबीन को सुखाकर एवं छानकर ही विक्रय के लिए लाएं। फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) की ही सोयाबीन की खरीदी की जायेगी।  इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, सीईओ सीसीबी श्री विशेष श्रीवास्तव, खरीदी एजेंसी मार्कफेड जिला प्रबंधक श्रीमती जेनीफर खान, एलडीएम श्री विनोद कुशवाह, मंडी सचिव श्री भगवान सिंह परिहार, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री मनोज चौधरी, वेयर हाउस श्री सुमित शर्मा, आपूर्ति अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements