देवास में कृषि विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला सह प्रशिक्षण संपन्न
30 अगस्त 2024, देवास: देवास में कृषि विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला सह प्रशिक्षण संपन्न – जलवायु आधारित कृषि के तहत आईटीसी मिशन सुनहरा कल, एनसीएचएसई संस्था द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र देवास के सभागार में एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ओरिएंटेशन वर्कशॉप कम ट्रेनिंग कार्यक्रम बेस लाइन सर्वे विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देवास जिले के सभी विकासखंड के एईओ, एसएडीओ एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख की अध्यक्षता में एईओ को बेस लाइन सर्वे करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी विकासखंड के एईओ द्वारा बेस लाइन सर्वे कार्य किया जाना, जिससे जिले के मैदानी स्तर पर जलवायु आधारित कृषि कर उत्पादन लागत में कमी लाते हुए उत्पादन में वृद्धि करना है। कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री विलास पाटिल, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. के.एस.भार्गव, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. अरविंदर कौर एवं श्रीमती नीरजा पटेल के साथ- साथ आईटीसी मिशन सुनहरा कल संस्था के श्री नीलेश पाटकर, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, एचसीएचएस के टीम लीडर श्री राजेश वर्मा एवं श्री राहुल पटेल, कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में केंद्र की पौध सरंक्षण वैज्ञानिक डॉ. अरविंदर कौर ने सोयाबीन में रोगों से बचाव के लिए जल निकास की सलाह दी, क्योंकि अधिक नमी के कारण पौधों की जड़ों का विकास रुक जाता है। साथ ही साथ पौधों में उकठा रोग तथा फली के झुलसा रोग की समस्या भी हो जाती है। पर्ण दाग एवं झुलसा रोग के निदान के लिए फफूंदनाशक एजोकस्ट्रोबिन तथा डाईफेनोकोनाजोल मिश्रित फफूंदनाशक की 500 मिली. मात्रा प्रति हेक्टेयर में छिड़काव की सलाह दी। जो कृषक सोयाबीन का बीज उत्पादन कार्य कर रहे हैं, उन्हें पीला मोजैक रोग से प्रभावित पौधों को निकालकर नष्ट करने की सलाह दी गई ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: