राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विभाग के अधिकारियों का डिस्ट्रिक्ट ओरिएंटेशन वर्कशॉप/प्रशिक्षण संपन्न

11 सितम्बर 2024, इंदौर: कृषि विभाग के अधिकारियों का डिस्ट्रिक्ट ओरिएंटेशन वर्कशॉप /प्रशिक्षण संपन्न – जलवायु आधारित कृषि के तहत आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं एनसीएचएसई संस्था द्वारा कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र इंदौर के सभागृह में कृषि विभाग के अधिकारियों का एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ओरिएंटेशन वर्कशॉप  सह  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डिस्ट्रिक्ट ओरिएंटेशन वर्कशॉप  सह  प्रशिक्षण कार्यक्रम बेस लाइन सर्वे विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्र के प्राचार्य श्री सी.एल. केवडा, सहायक संचालक श्रीमती रश्मि प्रचंड, श्री संदीप यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री शोभाराम एस्के, समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल सहयोगी संस्था एनसीएचएसई के टीम लीडर श्री राजेश वर्मा तथा कपिल पाटीदार एवं कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 शासन की मंशा अनुसार खाद्य एवं पोषण सुरक्षा एवं नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल-ऑयल सीड योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 हेतु ई-रूपीस के माध्यम से कृषकों को डीबीटी का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक श्री नरेंद्र पोरवाल द्वारा कृषि विभाग के मैदानी अमले एवं कृषि आदान विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements