एनएफएल के 34 पीएम किसान समृद्धि केंद्र प्रारंभ
20 अक्टूबर 2022, भोपाल: एनएफएल के 34 पीएम किसान समृद्धि केंद्र प्रारंभ – किसानों को एक ही केंद्र पर कृषि आदान एवं अन्य कृषि सम्बन्धी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के तत्वाधान में गत 17 अक्टूबर 2022 को भारतवर्ष में 600 से अधिक प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। इसी तारतम्य में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में 24 तथा छत्तीसगढ़ में 10 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों को प्रारंभ किया। जिसके तहत किसानों को उचित मूल्य पर खाद, बीज, खेती उपयोगी कृषि रसायन एवं अन्य कृषि आदान की बिक्री की जाएगी ।
किसान समृद्धि केंद्र का मुख्य उद्देश्य एक ही छत के नीचे किसानों को खाद बीज आदान के साथ अन्य योजनाओं का लाभ जैसे मिट्टी परीक्षण, पानी की जांच के साथ फसल में संतुलित मात्रा में खाद की जानकारी दी जाएगी, इसके साथ कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा खाता खसरा नकल आधार कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ देना है । उसके साथ कस्टम हायरिंग केंद्र का काउंटर भी स्थापित किया गया । यह सभी योजनाएं एक ही छत के नीचे संचालित होकर किसानों को खेती को लाभ का धंधा बनाने योगदान देगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर भोपाल स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर एनएफएल के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ए. के. त्यागी एवं राज्य प्रबंधक श्री आर. एस . चौहान भी उपस्थित थे |
महत्वपूर्ण खबर: बड़नगर मंडी में सोयाबीन 6500 रु क्विंटल बिकी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )