राज्य कृषि समाचार (State News)

सहकारिता समिति कर्मचारी आंदोलन की राह पर

  • दिलीप दसौंधी , मंडलेश्वर  

25 मार्च 2022,  सहकारिता समिति कर्मचारी आंदोलन की राह पर मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ , भोपाल के आह्वान पर अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर खरगोन जिले की सहकारी संस्थाएं एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में कार्यरत समस्त कर्मचारी गत 23 मार्च से अनिश्चितकालीन चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं , जिसमें कलमबंद,धरना प्रदर्शन , घेराव कर विरोध प्रदर्शन आदि शामिल हैं। अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सम्बोधित सूचना पत्र गत दिनों कलेक्टर खरगोन को सौंपा गया।

इस बारे में मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ,जिला खरगोन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री तिलोक यादव ने कृषक जगत को बताया कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री द्वारा गत 25 फरवरी को जो घोषण की गई थी उसके अनुसार संस्था के समस्त कर्मचारियों को नियमित वेतनमान दिए जाने के निर्देश दिए गए थे ,परन्तु प्रशासन द्वारा सेवा नियम अनुसार वेतन दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं , जो न्यायोचित नहीं है। हमारी मुख्य मांग यही है कि सहकारिता मंत्री की घोषणानुसार संस्था के समस्त कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारियों की भांति वेतनमान ,सेवा नियम में पूर्व में जो उल्लेखित है , जारी किया जाए। इसी प्रकार बैंक कैडर की प्रदेश स्तरीय भर्ती प्रक्रिया में संस्था के कर्मचारियों में एकरूपता और नियमों में शिथिलता दिए जाने की भी मांग की गई है।

Advertisements