राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं और चना फसल में उर्वरक प्रबंधन विषय पर वेबिनार 2 दिसंबर को

  • इंदौर ( कृषक जगत )  

Shailendra--Singh

1 दिसम्बर 2022,  गेहूं और चना फसल में उर्वरक प्रबंधन विषय पर वेबिनार 2 दिसंबर को – कृषक जगत किसान सत्र  रबी 2022 के अंतर्गत  ‘गेहूं और चना की अधिक उपज के लिए उर्वरक प्रबंधन ‘ (पॉलीसल्फेट ) विषय पर कल 2 दिसंबर 2022 (शुक्रवार) को शाम 6 बजे से ऑन लाइन  वेबिनार का आयोजन किया गया है। इसके प्रमुख वक्ता: श्री शैलेंद्र सिंह, चीफ़ एग्रोनॉमिस्ट, आईसीएल इंडिया होंगे। जो किसानों को उर्वरक प्रबंधन की महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। किसानों से आग्रह है कि वे इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों।  

इस वेबिनार में शामिल होने के लिए पंजीकरण के साथ ही फेसबुक और ज़ूम मीटिंग के माध्यम से शामिल होने वाले किसानों के लिए लिंक इस प्रकार हैं –

*पंजीकरण करायें / Register in advance for this webinar:*
https://forms.gle/b5GmzVrLahSY7ngc6

फेसबुक के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए-
https://www.facebook.com/krishakjagatindia/live_videos/

जूम के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए-
https://us02web.zoom.us/j/6329426695?pwd=SmIxNGxuSkVtYXlGODdZcUNtUFdpQT09

Meeting ID: 632 942 6695
Passcode: 12345    
     

 

Advertisements