राज्य कृषि समाचार (State News)

शाजापुर जिले में चल रहे उपार्जन कार्य की नवागत कलेक्टर ने की समीक्षा

07 अप्रैल 2023, शाजापुर: शाजापुर जिले में चल रहे उपार्जन कार्य की नवागत कलेक्टर ने की समीक्षा – नवागत कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने  जिले में समर्थन मूल्य पर किये जा रहे उपार्जन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन कार्य में लगे अधिकारियों से उपार्जन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने सभी उपार्जन केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध कराने तथा किसानों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव, एसएलआर सुश्री पूनम शेखावत, ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री बिरम सिंह सोंधिया व श्री दीपक चौबे, आपूर्ति विभाग से जेएसओ श्री अजय खराड़िया एवं श्री देवेन्द्र शर्मा, सीसीबी से श्री दिलीप परिहार, सहकारिता विभाग से श्री नवीन शर्मा सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री केएल परमार ने बताया कि जिले में 93 उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर  गेहूँ  खरीदा जा रहा है। 90 उपार्जन केन्द्र गोदाम स्तर पर बनाए गए हैं तथा 3 उपार्जन केन्द्र समिति स्तर पर हैं। जिले में 56 हजार 232 किसानों ने समर्थन मूल्य पर  गेहूँ  विक्रय के लिए पंजीयन कराया है। वर्तमान में 28 हजार 868 किसानों ने  गेहूँ  विक्रय के लिए स्लॉट बुक कर लिए हैं। जिले के लिए 21 लाख क्विंटल गेहूँ  क्रय का लक्ष्य रखा गया है। चमकविहीन  गेहूँ  के क्रय के लिए अपनायी जा रही प्रणाली की भी जानकारी प्रबंधक ने दी। इसी तरह मार्कफेड मैनेजर श्री प्रवीण रघुवंशी ने बताया कि चना, मसूर, सरसों के लिए 12 उपार्जन केन्द्र गोदाम स्तर पर बनाए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन भ्रमण कर उपार्जन कार्य का निरीक्षण करें तथा प्रतिदिन बारदाने की उपलब्धता, स्लॉट बुकिंग, क्रय किये गये  गेहूँ एवं भुगतान की जानकारी भी दें। इस मौके पर कलेक्टर ने जिले में विभिन्न फसलों की पैदावार के क्षेत्रफल की जानकारी भी प्राप्त की।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement