राज्य कृषि समाचार (State News)

शाजापुर कलेक्टर ने सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा की

02 नवंबर 2024, शाजापुर: शाजापुर कलेक्टर ने सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा की – कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने  सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सोयाबीन खरीदी के लिए अनुबंधित वेयरहाउस की शर्तों की जांच कर वेयर हाउस संचालकों को स्पष्ट अवगत कराए कि शासन की उपार्जन नीति के अनुसार ही खरीदी की जाएगी। संचालकों की अलग से कोई भी शर्त मान्य नहीं रहेगी। वेयरहाउस पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी संचालकों से सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं। कलेक्टर ने प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक खरीदी करने के लिए समिति प्रबंधकों को पाबंद करने के निर्देश दिए। समिति प्रबंधक खरीदी के दौरान प्रबंधन सही तरीके से करें। यदि भीड़ बढ़ती है तो तौल कांटे बढ़ाएं। समितियां किसानों को समय पर भुगतान करें। समितियों में लिक्विडिटी सही रखें। समिति प्रबंधक भुगतान के मामले में किसानों से अच्छा व्यवहार रखें। सर्वेयर एवं ऑपरेटर के लिए शीघ्र प्रशिक्षण आयोजित करें। खरीदी करने वाली समिति वेयर हाउस पर स्पाईरल भी रखवाएं ताकि किसान सोयाबीन की छंटाई कर सके। कलेक्टर ने खरीदी के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कि बारदाना, सिलाई मशीन आदि की उपलब्धता की भी जानकारी ली।

मार्कफेड जिला प्रबंधक ने बताया कि इस बार खरीदी के लिए जूट के 530 ग्राम के बारदान प्राप्त हुए हैं। वर्तमान में जिला समिति में 33 उपार्जन केन्द्रों का अनुमोदन हुआ है। जैसे-जैसे सर्वेयर मिलते जायेंगे खरीदी का कार्य शुरू होगा। सीईओ सीसीबी ने बताया कि खरीदी की व्यवस्था हो चुकी हैं।

बैठक में सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, सीईओ सीसीबी श्री विशेष श्रीवास्तव, वेयरहाउस प्रबंधक श्री सुमित शर्मा, मार्कफेड प्रबंधक श्रीमती जेनिफर खान, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर श्री विनोद कुशवाह, नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक श्री मनोज चौधरी, जिला सूचना अधिकारी सुश्री मानसी दहिया भी उपस्थित थी

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements