सतना में संयुक्त दल ने किया उर्वरक स्कन्ध का भौतिक सत्यापन
09 नवंबर 2024, सतना: सतना में संयुक्त दल ने किया उर्वरक स्कन्ध का भौतिक सत्यापन – कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार उर्वरकों के वितरण की मॉनिटरिंग के लिए गठित संयुक्त दल द्वारा गत दिनों आईएफएमएस पोर्टल में उपलब्ध उर्वरक का विभिन्न विक्रय केन्द्रों में जाकर भौतिक सत्यापन किया गया।
इस दौरान उप संचालक कृषि श्री मनोज कश्यप और एसडीएम सिटी श्री राहुल सिलाडिया के संयुक्त दल ने मेसर्स किशन खाद एजेंसी बिरला रोड, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र माधवगढ एवं गुप्ता ट्रेडर्स माधवगढ़ में उपलब्ध उर्वरक स्टाक का सत्यापन किया गया। जिसमें मेसर्स किशन खाद एजेंसी से प्रथम दृष्टया स्कंध का मिलान नहीं पाये जाने पर उर्वरक का विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है, जबकि माधवगढ़ में उपलब्ध उर्वरक का वितरण विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में करने के निर्देश दिये गये हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: