राज्य कृषि समाचार (State News)

मूंग की नई किस्म आईपीएम 205-7 का बढ़ेगा रकबा

नई दिल्ली। अरहर के बाद अब सरकार नई मूंग की किस्म आपीएम 205-7 का रकबा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। यह हाल ही में पेश किए गए अरहर की किस्म जैसी ही होगी, जिसकी फसल की गुणवत्ता बेहतर होगी और कम समय में तैयार होगी।
खेत में सभी परीक्षणों पर खरा उतरने वाली मूंग की किस्म किसानों को दी जाएगी, जिसकी प्रति एकड़ उत्पादकता 10 से 12 क्विंटल है। यह उपज कमोवेश मौजूदा किस्म जितनी ही है, लेकिन इसके तैयार होने की अवधि 52-53 दिन है। मौजूदा किस्म के तैयार होने की अवधि 65-70 दिन है।
इस किस्म की बुआई में 12-20 दिन किसानों को अतिरिक्त मिलेगा, जिससे वे अगली फसल के लिए खेत तैयार कर सकेंगे। साथ ही इसका विस्तार उन इलाकों में भी किया जाएगा। जहां मूंग की खेती परम्परागत रूप से नहीं होती है। केन्द्र सरकार ने गर्मी की मूंग के कुल रकबे में 10 लाख हेक्टेयर बढ़ोत्तरी करने की तैयारी की है, जिसमें से करीब 5 प्रतिशत बुआई नई किस्म की होगी।

Advertisements