राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

नेटाफिम ने ‘खेलिए तूफानी, जीतिए तूफानी’ प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार दिए

05 जनवरी 2024, इंदौर: नेटाफिम ने ‘खेलिए तूफानी, जीतिए तूफानी’ प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार दिए – गत माह ड्रिप लाइन की प्रतिष्ठित कम्पनी नेटाफिम इंडिया द्वारा ‘खेलिए तूफानी ,जीतिए तूफानी’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था , जिसमें पूरे देश के किसानों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया था ।

इस प्रतियोगिता के कुल दस विजेता किसानों को रियल मी मोबाईल उपहार में दिया गया। विजेताओं में मध्यप्रदेश के दो किसान श्री राहुल जाधव , जिला नीमच और श्री राजेश्वर ठाकुर, जिला धार का भी चयन किया गया । नेटाफिम के रीजनल हेड श्री नरेंद्र धांदरे ने इन विजेताओं को उपहार प्रदान किये।

उल्लेखनीय है कि तूफ़ान ड्रिप लाइन नेटाफिम की नई लांच की गई ड्रिप लाइन है ,जो बहुत किफायती, 40 प्रतिशत शक्तिशाली और हर फसल के लिए उपयुक्त है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements