आगर मालवा में प्राकृतिक खेती एवं मोटा अनाज पर कार्यशाला संपन्न
25 मार्च 2023, आगर मालवा: आगर मालवा में प्राकृतिक खेती एवं मोटा अनाज पर कार्यशाला संपन्न – परिहार एग्रो हर्बल एंड एग्रीबिजनेस फार्म विनायका में गत दिनों एक दिवसीय प्राकृतिक खेती एवं मोटा अनाज (मिलेट ) पर आयोजित कार्यशाला में करीब 100 किसानों ने प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन सिंह परिहार सरपंच ग्राम पंचायत रापड़ी द्वारा की गई। कार्यक्रम में वक्ता गण जिला उप संचालक कृषि श्री वर्मा कृषि विज्ञान केंद्र आगर के डॉक्टर शक्तावत एसएडीओ बड़ोद श्री राजेंद्र सिंह भूरे ,कृषि विकास अधिकारी श्री गोपाल गोयल, सोलिडेरेड की जिला संचालक चेतना ने किसानों को प्राकृतिक खेती एवं मोटा अनाज पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। श्री भूरे ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी ।
राष्ट्रीय जैविक प्रगतिशील किसान श्री राधेश्याम परिहार ने किसानों को फूड प्रोसेसिंग एवं मिलेट में आने वाली सभी प्रकार की फसलों के बीज किसानों को इस वर्ष उपलब्ध कराने की बात कही एवं सभी मिलेट के बीज फार्म पर डेमो के रूप में किसानों को दिखाए गए। आपने मिलेट में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी एवं उनके द्वारा तैयार फूड प्रोडक्ट के बारे में बताया गया । आभार श्री कुलदीप पांचाल द्वारा व्यक्त किया गया |
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (23 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )