40वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी 8 जनवरी से
3 जनवरी 2022, भोपाल । 40वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी 8 जनवरी से – म.प्र. रोज सोसायटी और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण संचालनालय द्वारा 40वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी 8-9 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी भोपाल के लिंक रोड नम्बर 1 पर स्थित गुलाब उद्यान में लगेगी।
गुलाब प्रदर्शनी में कई किस्मों के गुलाबों का प्रदर्शन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष श्री एस.एस. गद्रे ने बताया कि प्रदर्शनी में गमले, गुलदस्ते, गार्डन की इंट्री भी होगी। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को शाम 4.30 बजे प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा तथा 9 जनवरी की शाम पुरस्कार वितरण समारोह होगा।