राज्य कृषि समाचार (State News)

पांढुर्ना जिले में कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

06 फ़रवरी 2025, (उमेश खोडे, पांढुर्ना): पांढुर्ना जिले में कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन – उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह व कृषि अधिकारियों की टीम  गत दिनों  विकासखंड सौंसर की ग्राम पंचायत मर्राम मे एन.एफ.एस.एम. योजना के अंतर्गत कपास फसल पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई , जहां एचडीपीएस पद्धति से लगाई गई कपास फसल का अवलोकन किया गया एवं कृषकों को तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही टीम द्वारा ग्राम मर्राम में बायो रिसोर्स सेंटर का अवलोकन किया गया, जिससे जैव उत्पाद का निर्माण कर कृषक अपने खेत में उपयोग कर प्राकृतिक खेती कर रहे  हैं ।

प्रशिक्षण के दौरान कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र चंदन गांव डॉ.आर.के. झाडे द्वारा एचडीपीएस पद्धति से कपास फसल की खेती के बारे में उन्नत तकनीक की जानकारी दी गई। उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में कृषकों को जानकारी देते हुए प्राकृतिक खेती करने की सलाह कृषकों को दी गई, जिससे कि कम लागत में गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्राप्त हो सकेगा एवं मृदा की उर्वरा शक्ति भी बनी रहेगी।

ग्राम बेरडी में कृषक श्री मयंक सुधा पिता श्री विजय सुधा द्वारा समन्वित खेती कर अच्छा लाभ अर्जित किया जा रहा है। कृषक द्वारा विगत 2 वर्षो से फूलों की खेती की जा रही है, जिसमें उनके द्वारा डेजी कलर, गेंदा फूलों के पौधों की खेती की जा रही है। साथ ही कृषक द्वारा उद्यानिकी फसलों की खेती में हल्दी, लहसुन, प्याज, धनिया, पपीता, राजगिरा, आलू, पालक, मेथी की खेती कर अतिरिक्त आय अर्जित की जा रही है। कृषक को फूलों की खेती से लगभग 05 लाख रुपये की आय प्राप्त हो रही है एवं वानिकी में कृषक द्वारा लगभग 1100 पौधे बांस के लगाये गये, जिससे लाभ प्राप्त कर रहे हैं ।

भ्रमण के दौरान सहायक संचालक कृषि श्री दीपक चौरसिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सौंसर श्री योगेश भलावी, कृषि विस्तार अधिकारी श्री पंकज पराडकर, वर्षा ठाकुर, श्री दिलीप  परतेती, श्री कैलाश धुर्वे, श्री प्रखर ढोके, श्री प्रकाश माटे, श्री हेमेन्द्र माटे, सागर डेहरिया, अंकिता शर्मा, निरंजन पवार एवं श्री सुभाष साहू बीटीएम आत्मा सुश्री दीपिका गायकवाड, एटीएम आत्मा तथा प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements