नामधारी के टमाटर दें भरपूर उत्पादन
इन्दौर। अग्रणी बीज कम्पनी नामधारी सीड्स के टमाटर की एनएस 5002 (1068) तथा एनएस 538 किस्म अपने भरपूर उत्पादन क्षमता के कारण किसानों में अत्यधिक लोकप्रिय है। यह जानकारी देते हुए कम्पनी के एजीएम श्री ब्रजेश अग्निहोत्री ने बताया कि इसमें रोगों के प्रति अत्यधिक प्रतिरोधी क्षमता है इसके फल ट्रांसपोर्टेशन के लिए अति सुविधाजनक हैं। इन किस्मों की अंतिम तोड़ाई तक फल एक समान वजन व आकार का मिलता है। फल का वजन 100 से 120 ग्राम तक होता है। अपनी इन विशेषताओं के कारण यह किस्में किसानों की पहली पसंद बन गई है।