राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विश्वविद्यालय के तीन सेवानिवृत प्राध्यापकों को दी गई विदाई

2 अगस्त 2021, रायपुर । कृषि विश्वविद्यालय के तीन सेवानिवृत प्राध्यापकों को दी गई विदाई – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत तीन प्राध्यापकों को भाव-भीनी विदाई दी गई। प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एस.के. पाटील की अध्यक्षता में तकनीकी स्टाफ एसोसिएशन द्वारा आयोजित विदाई समारोह में डाॅ. आर.के साहू प्राध्यापक, मृदा एवं जल संरक्षण विभाग, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर, डाॅ. वी.के. गुप्ता, प्राध्यापक, सस्य विज्ञान विभाग, कृषि महाविद्यालय, रायपुर एवं डाॅ. एच.के. चन्द्राकर, प्राध्यापक, कीट विज्ञान विभाग, कृषि महाविद्यालय, रायपुर को ससम्मान विदाई दी गई। कुलपति डाॅ. पाटील ने शाॅल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने सेवानिवृत प्राध्यापकों को स्वस्थ एवं सुखमय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. प्रभाकर सिंह, संचालक अनुसंधान डाॅ. आर.के. बाजपेयी, निदेशक विस्तार डाॅ. एस.सी. मुखर्जी, कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डाॅ. एम.पी. ठाकुर, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डाॅ.   एम.पी. त्रिपाठी एवं तकनीकी स्टाफ एसोसिएशन की केन्द्रीय इकाई के अध्यक्ष डाॅ. वी.एन. मिश्रा, स्थानीय इकाई के अध्यक्ष डाॅ. संजय शर्मा, उपाध्यक्ष डाॅ. बी.पी. कतलम, महासचिव डाॅ. गजेन्द्र चन्द्राकर एवं कोषाध्यक्ष डाॅ. यमन देवांगन उपस्थित थे। डाॅ. संजय शर्मा ने सेवानिवृत प्राध्यापकों के सम्मान में अभिनंदन पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन डाॅ. गजेन्द्र चन्द्राकर ने किया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *