State News (राज्य कृषि समाचार)

नाबार्ड – स्टॉल इन मॉल 2023

Share

19 अगस्त 2023, भोपाल: नाबार्ड – स्टॉल इन मॉल 2023 – नाबार्ड स्टॉल इन मॉल 2023 का उद्घाटन 18 अगस्त  को सुनील कुमार,  मुख्य महाप्रबंधक,  नाबार्ड, भोपाल द्वारा किया गया. नाबार्ड ने मध्य प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों/गैर कृषि/किसान उत्पादक संगठन/आदिवासी/ ग्रामीण कारीगरों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए “स्टाल इन मॉल” योजना के तहत डीबी सिटी मॉल, भोपाल में चार स्टालों को प्रायोजित किया है. इन स्टालों को तीन महीने की अवधि (18 अगस्त से 17 नवम्बर 2023 तक) के लिए प्रायोजित किया गया है। प्रत्येक पखवाड़े में नए कारीगरों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बिक्री करने का अवसर दिया जाएगा । सुनील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड ने मध्य प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों, ग्रामीण कारीगरों और एफपीओ को उनके कौशल वृद्धि और फॉरवर्ड-बैकवर्ड लिंकेज को सुनिश्चित करने के लिए नाबार्ड द्वारा प्रदान किए गए सहयोग पर प्रकाश डाला | उन्होने बताया कि मॉल में तीन महीने की अवधि के लिए स्टालों को प्रायोजित करने की पहल इन कारीगरों को विपणन मंच प्रदान करने और उन्हें बाहरी बाजार और शहरी उपभोक्ताओं के संपर्क में लाने के उद्देश्य से की गई है। नाबार्ड म.प्र.क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा विगत चार वर्षों से लगातार डीबी मॉल में स्टाल प्रायोजित किए जा रहे है. उद्घाटन के मॉल में आने वाले लोगों के लिए यह एक सुखद आश्चर्य था कि ग्रामीण उत्पादों को शहरी क्षेत्र में स्ठित मॉल में भी विपणन किया जा रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements