State News (राज्य कृषि समाचार)

बुरहानपुर जिले में इस वर्ष उर्वरक की अधिक आपूर्ति

Share

23 अगस्त 2023, बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले में इस वर्ष उर्वरक की अधिक आपूर्ति – बुरहानपुर जिले में खरीफ मौसम में कृषकों को फसलों हेतु पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई। वर्तमान में भी जिले में पर्याप्त उर्वरकों का भंडारण होकर लगातार किसानों को वितरण किया जा रहा है। वर्तमान में खरीफ मौसम में गत वर्ष की तुलना में अधिक मात्रा में कृषकों को उर्वरक वितरण किया गया तथा यह वितरण लगातार जारी है।

श्री एम.एस.देवके, उपसंचालक ( कृषि )  बुरहानपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्तमान में उर्वरकों की जिले में उपलब्धता है। साथ ही फसलों में नत्रजन धारी उर्वरकों के उपयोग में यूरिया की उपलब्धता होकर लगातार किसानों को प्रदान किया जा रहा है। नगद वितरण केंद्र के रूप में रेणुका माता रोड मंडी बुरहानपुर, उपमंडी तुकईथड़ एवं नेपानगर में बीड डबल लॉक केंद्र पर उर्वरक प्रदान किया जा रहा है। साथ ही जिले की निजी दुकानों पर भी उर्वरक की आपूर्ति निरंतर हो रही है। किसान भू-अधिकार ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड साथ में लेकर  जाएं । जिले में अभी तक यूरिया 15,067 मे0 टन, डीएपी 5185 मे0 टन, पोटाश 7158 मे0 टन, एनपीकेएस 7813 मे0 टन प्राप्त हो चुका है, आज खंडवा रेक से डीएपी 375 मे0 टन एवं यूरिया 200 मे0 टन, प्राप्त हुआ है।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements