राज्य कृषि समाचार (State News)

उज्जैन में मंडी निरीक्षण दल द्वारा व्यापारी प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण

29 मई 2023, उज्जैन: उज्जैन में मंडी निरीक्षण दल द्वारा व्यापारी प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण – कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं कृषि उपज मंडी उज्जैन के भारत साधक अधिकारी अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार सचिव मंडी समिति श्री उमेश कुमार बसेड़िया एवं निरीक्षण दल द्वारा गत दिनों मंडी प्रांगण उज्जैन में क्रियाशील अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी के प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ई-अनुज्ञा पोर्टल एवं भौतिक रूप से पाई गई वास्तविक मात्रा में अंतर पाए जाने पर कृषि उपज गेहूं की अंतर मात्रा 26.70 क्विंटल पर पांच गुणा मंडी शुल्क, निराश्रित शुल्क एवं दांडिक शुल्क कुल राशि 7010 रुपये वसूल किए गए। निरीक्षण दल में श्री महेन्द्र जैन, श्री दीपक श्रीवास्तव एवं सुश्री दीपिका चौहान सम्मिलित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements